Monday, September 1, 2008

कोसी का महाप्रलय


बाछों का खिलना शायद 10 फुट गहरे पानी में नाव का दिखना
बाछों का खिलना शायद राहत सामग्री गिराते हेलीकॉप्टर की आवाज़
बाछों का खिलना शायद पुनर्वास की मोटी रकम की घोषणा
बाछों का खिलना शायद 2 मीटर बरसाती 1 लीटर मिटटी का तेल
बाछों का खिलना शायद राहत शिविर में जिंदा बच्चे का पैदा होना
बाछों का खिलना शायद अपनी बकरी छोड़ ख़ुद पेड़ पर चढ़ जाना
बाछों का खिलना शायद एक पैकेट चिवडा और गुड या दोने में खिचडी
बाछों का खिलना शायद महाप्रलय में दूर से दिखती मद्धम रौशनी
समझ नही पाया अब तक मैं बाछों का खिलना
शायद कई बार मेरी बांछे खिली भी हो, पर दिखी नही आज तक
शायद तब जब तुमने आसुओं में अकेला छोड़ दिया था मुझे
एक मुआवजे के इंतज़ार में

No comments: